।।संवाददाता बरेली नेशनल 24 लाइव न्यूज़।।
,,सुबे के मुखिया अचानक पहुंचे बरेली,,
बरेली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शाम 9:00 बजे बरेली त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरे , उनके आने से पहले एयर फोर्स गेट से सर्किट हाउस चौराहे तक पुलिस ने ट्रैफिक बंद कर दिया ,जिसकी वजह से लगभग 2 घंटे तक काफी लंबा जाम लगा रहा जिससे यात्रियों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुख्यमंत्री के गाजियाबाद से बरेली रविवार रात 9:00 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने त्रिशूल एयरफोर्स से डेलापीर होते हुए सर्किट हाउस चौराहा तक का यातायात पूर्णतया बंद कर दिया
जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद होने से बुरी तरीके से जाम लग गया, मुख्यमंत्री को देखने के लिए लोग सड़कों पर उमर पड़े जिससे गलियों में भी जाम की स्थिति पैदा हो गई त्रिशूल एयरबेस से जब मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस की तरफ बड़ा तो रास्ते में उनको देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई
जब उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया उसके बाद ही जाम खुल सका, मुख्यमंत्री के काफिले में रास्ते में जब काफी साडं रोड पर आ गए तो पुलिस के हाथों पांव फूल गए किसी तरह से वह मुश्किल पुलिस ने उन साडों को रोड से हटाया और मार्ग को खाली कराया ,
मुख्यमंत्री के द्वारा डेलापीर चौराहे पर स्थित 400 किलो डमरू चौराहे का उद्घाटन भी करना है मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही होगा क्योंकि मुख्यमंत्री को कल सुबह कलकी धाम संभल के लिए रवाना होना है,