रक्षा संपदा की टीम ने फतेहगंज पूर्वी पहुंचकर किया अपनी जमीन का सर्वे और सीमांकन।
जमीन पर किए गए अवैध कबजों पर जताई नाराजगी
जनपद बरेली के अंतर्गत नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी स्थित रक्षा संपदा ने अपनी भूमि पर 3 वर्ष चिन्हित करके उनके द्वारा पेड़ लगाए जा चुके हैं उसके बावजूद नगर के सरदार बाद दबंग व्यक्तियों के द्वारा दुकान खोकर आदि बनाकर अवैध कब्जे किए गए हैं
अवैध कवियों की जानकारी की प्राप्त सूचना पर रक्षा संविदा अधिकारी के निर्देश के अनुसार एसडीओ रामकुमार लगभग एक दर्जन मिलिट्री फोर्स कर्मचारियों के साथ नगर फतेहगंज पूर्वी पहुंचे जहां उन्होंने मौजूद सेना के पड़ाव की 24 एकड़ से अधिक जमीन का निरीक्षण किया ,
इसके साथ-साथ ही तकनीकी मशीनों के द्वारा जगह-जगह पड़ताल की एस डी ओ रामकुमार ने बताया की सेना के पड़ाव की जमीन पर दुकानदारों के द्वारा लगातार अवैध कब्जे किए जा रहे हैं जो की बहुत ही निंदनीय है
एसडीओ का कहना है अभी तो सर्वे सीमांकन किया जा रहा है शीघ्र ही वह अपने पड़ाव की जमीन को बबेरीकेडिग करने का कार्य करेगी, सर्वे सीमांकन के दौरान सेना पुलिस समेत थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस भी मौजूद रही,