सम्भल बहजोई
फूल देकर किया प्यार का इजहार, शहर में खूब गुलाब की बिक्री
चंदौसी। प्यार के इजहार का प्रतीक वेलेंटाइन सप्ताह की शुरूआत बुधवार को हो गई। पहले दिन रोज डे पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इस दिन को सेलीब्रेट किया। जहां युवाओं ने अपने दोस्तों को गुलाब का फूल दिया।
वहीं विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक को गुलाब देकर प्रेम का भाव व्यक्त किया। वहीं रोड डे को लेकर शहर में गुलाब की फलों की खूब बिक्री हुई। आम दिनों से दोगुने दाम पर गुलाब बेचकर दुकानदारों ने मुनाफा कमाया।
चौदह फरवरी तक चलने वाले वेलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन युवाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का युवाओं को बेसब्री से इंतजार भी होता है। युवा अपने दोस्तों को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं।
बुधवार को रोज डे को लेकर मुंसिफ राेड, बड़ा बाजार, एसएम कॉलेज मार्ग, फव्वारा चौक, बिसौली गेट आदि जगहों पर सजी फूलों की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही।
आर्टिफिशियल गुलाब की जगह लोगों ने रीयल गुलाब को खूब पसंद किया। खास बात यह रही कि सामान्य दिनों में पांच से दस रुपये मिलने वाला गुलाब बुधवार को दोगुने दाम पर बिका। यहां बीस रुपये से तीस रुपये तक सादा गुलाब की ब्रिकी हुई
। आर्टिफिशियल गुलाब की बात करें तो अस्सी रुपये कीमत का गुलाब बाजार में उपलब्ध था। वैसे तो बाजार में लाल, गुलाबी, सफेद, पीला गुलाब बिक रहा था लेकिन सबसे अधिक डिमांड लाल और गुलाबी फूल की रही।