किसानों को भाव जिला अधिकारी से दोनों नेताओं ने वार्ता की तथा ज्ञापन सोपा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसानों को भाव जिला अधिकारी से दोनों नेताओं ने वार्ता की तथा ज्ञापन सोपा

Monday, February 19, 2024 | February 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T14:35:43Z
    Share
बदायूं 19 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंक धारमंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार के लिए सिंथेटिक शिवालिक मेंथा चीन द्वारा बनाकर मार्केट में उतरना



 किसानों का सबसे बड़ा दोहन मेंथा खेती का रकबा हुआ कम 3 वर्षों से निरंतर नहीं मिल रहे थे किसानों को भाव जिला अधिकारी से दोनों नेताओं ने वार्ता की तथा ज्ञापन सोपा जिला अधिकारी ने किसान नेताओं को बताया भारत सरकार की नीति के अनुसार चीन से सिंथेटिक मेंथा


आयात करके मार्केट में उतारा जा रहा है जो भारत सरकार की नीति है इसके लिए बंद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजा जा चुका है इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा बदायूं क्षेत्र में


शिवालिक की खेती-बाड़ी से किसान संपन्न हुआ था किसानों का तेजी से विकास हो रहा था उसे नगदी फसल का लाभ मिल रहा था परंतु भारत सरकार द्वारा इन किसानों पर चीन से सिंथेटिक मेंथा मंगाकर मेंथा की खेती खत्म कर दी है किसान के आमदनी की खेती खत्म हो चुकी है


इस बार किसान मेंथा की खेती नहीं ना के बराबर कर रहा है जिसका रकबा बहुत कम हो गया इस समय किसाननुकसान उठा रहा है मक्का की खेती कर रहा है श्री सक्सेना ने कहा इस तरह केंद्र सरकार किसानों को


खत्म करने पर तुली हुई है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंक धार ने कहा विगत तीन चार दशकों से बदायूं में मेंथा का करोड़ों में कारोबार था इस खेती से किसान प्रगति की रहा पर चल रहा था किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा था परंतु भारत सरकार के लिए किसान को खत्म करना है



जिन खेती से किसान को फायदा होगा उसे खेती को ही खत्म करने पर आमादा है भारत सरकार जिला अध्यक्ष ने कहा इस मुद्दे को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के यहां लेकर जाया जाएगा


और इस समस्या के लिए भी किसान आंदोलन से जोड़ा जाए इस समय बॉर्डर पर सरकार के साथ युद्ध लड़ रहा है जंग सरकार से हो रही है किसानों पर जिस तरीके से जुल्म कर रही है भारत सरकार उनकी बात सुना तो अलग बात है ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा खतरनाक है


सरकार किसान एम एसपी पर कानून बनवाकर ही हटेगा चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े इसके लिए देशभर का किसान एकजुट है 21 फरवरी के ट्रैक्टर परेड के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू आज कई गांव के लिए रवाना हुए जिला अध्यक्ष


 रमाशंकर शंकर धार उनके साथ मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह तहसील उपाध्यक्ष केसर अली तेजराम मौर्य जिला प्रचार मंत्री राशिद अब्बासी तस्लीम गाजी आज लोग मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close