तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार फोटोग्राफर को रौंदा, हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
रामपुर। मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फोटोग्राफर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जनपद रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के श्याम कालोनी निवासी विशेष शर्मा शादी और अन्य कार्यक्रमों में फोटोग्राफी किया करते थे। बताया गया कि बीते रविवार को विशेष शर्मा की टीम मुरादाबाद के पाकबड़ा में एक शादी समारोह में फोटोग्राफी करने के लिए गई थी।
जिसके चलते सोमवार तड़के लगभग 4:00 बजे विशेष शर्मा अपनी टीम को देखने के लिए रामपुर से पाकबड़ा जा रहे थे। इसी बीच मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार विशेष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साथी स्वराज यादव घायल हो गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हो निजी