बहजोई। रोडवेज बस में किराया मांगने को लेकर ड्राइवर व कंडक्टर से मारपीट

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई। रोडवेज बस में किराया मांगने को लेकर ड्राइवर व कंडक्टर से मारपीट

Saturday, February 24, 2024 | February 24, 2024 Last Updated 2024-02-24T15:01:25Z
    Share
सम्भल बहजोई।

किराए मांगने को लेकर ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट।

बहजोई। रोडवेज बस में किराया मांगने को लेकर ड्राइवर व कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई।

शेष दो युवक मौके से भाग गए। जिला हाथरस के सिकंदरा राउ निवासी कंडक्टर अजय कुमार ने बताया कि वह हाथरस डिपो की रोडवेज बस पर कंडक्टर है। इस पर ड्राइवर सोमवीर है।


 शुक्रवार की रात 9:45 बजे करीब वह बहजोई के बाईपास रोड पर सवारी उतारने के लिए रुके थे। तभी तीन युवक बस में चढ़ आए। और अगले चौराहे पर उतरने की बात कहने लगे।


 इस पर युवकों से किराया मांगा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।तिवारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र पवार ने बताया

कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। एक आरोपी हिरासत में है। शेष दो आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस भेजी गई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close