कान्हा श्याम होटल से थाना इज्जत नगर पुलिस ने पड़े 10 जुआरी।
थाना इज्जत नगर जनपद बरेली थाना क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे स्थित कान्हा श्याम होटल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवेश देकर 10 जुआरिओ को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उनके पास से ₹237000 और 12 मोबाइल ब ताश की दो गडडिया भी बरामद की ।सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आरोपी नन्हे यादव सुरेश शर्मा नगर रविंद्र यादव नगर सुरेंद्र भीतरी चैनपुर निवासी पिंटू हरेंद्र एवं बिजेंदर रणवीर दीपक निवासी संजय नगर पटेल निवासी सोनू नवाबगंज शामिल है होटल मालिक और उनका बेटा मौके से हुए फरार दोनों लोग तीन तरह से कर रहे थे
कमाई पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल का मालिक जगदीश गंगवार और उनका बेटा सचिन गंगवार मौके से फरार हो गए थाना इज्जत नगर प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि होटल का मालिक जगदीश बाहर से लड़कियां लाकर ग्राहकों को महंगे दामों पर कमरा देता है
जुओं के लिए भी होटल का मालिक महंगे कमरे देता था और जारी की मौज मस्ती का इंतजाम भी वही करता था उसके साथ-साथ जो लोग हुए में हार जाते थे ,उनके लिए कमीशन के तौर पर अपने रुपए लेता था होटल के अंदर जुआरिओ की इच्छा के मुताबिक खाने का इंतजाम भी किया जाता था ।सूत्रों के मुताबिक जगमोहन एक भू माफिया भी है लोगों की जमीन कबजाकर कॉलोनी बनाने के लिए भी वह चर्चा में रहा है,