महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर रठौंडा शिव मंदिर पर जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, लगी लंबी लाइन
रामपुर। आज शिवरात्रि की अवसर पर जनपद के मिलक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रठौंडा गांव स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों की हजारों की संख्या में काफी भीड़ देखने को मिली।
शिव मंदिर पर दूर दराज से शिव भक्तों ने आकर जलाभिषेक किया। लंबी-लंबी लाइन का नजारा देखने को मिला। मेले में शिव भक्तों ने जलाभिषेक के बाद मेले में जाकर सामान की
खरीदारी भी की जिसमें बच्चों ने खिलौने खरीदे इसके अलावा मेले में बने व्यंजनों, पकवानों को भी खाकर जायका लिया। इसके साथ-साथ बच्चे अपनी परिजनों के साथ मेले में घूम कर झूला झूले एवं सर्कस में भी जाकर लुफ्त उठाया।