तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बाइक पर सवार लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक बाइक पर सवार 19 वर्षीय टिंकू की मौत
बदायूं के बिसौली-सिरौली मार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बाइक पर सवार लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक बाइक पर सवार 19 वर्षीय टिंकू की मौत हो गई जबकि इसमें पांच लोग घायल हो गए। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बेहटरा निवासी टिंकू अपने चचेरे भाई मोनू के साथ फुफेरी बहन की शादी करके बरेली के सिरौली से लौट रहे थे।
उनकी बाइक अपगना और सलेमपुर गांव के बीच पहुंची थी। तभी सामने से आ रही दुग्ध वाहन पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसी पिकअप ने दो अन्य बाइक पर सवार लोगों को टक्कर मारी,
जिसमें टिंकू की मौत हो गई जबकि उसके फुफेरे भाई समेत दूसरी बाइक पर सवार दंपती और तीसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए।