राजपुरा सम्भल।
सड़क पार कर रहे किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत।
गवां-रजपुरा मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह हुआ हादसा, आरोपी बाइक सवार मौके से भागा
गवां (संभल)। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू निवासी किसान रामपाल (57) को बृहस्पतिवार की सुबह गवां-रजपुरा मार्ग सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उपचार को ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू निवासी रामपाल बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे गांव से खेत की ओर जा रहे थे। गवां-रजपुरा सड़क को पार करते समय रजपुरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें
टक्कर मार दी। जिसमें रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार युवक मौके से भाग गया। घटनास्थल पर एकत्र राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी रजपुरा ले जाया गया।
जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक सवार बिशम्भर निवासी बहटकरन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।