2010 दंगे के मास्टरमाइंड तौकीर राजा कब होंगे गिरफ्तार, पुलिस के पास मात्र 48 घंटे शेष।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

2010 दंगे के मास्टरमाइंड तौकीर राजा कब होंगे गिरफ्तार, पुलिस के पास मात्र 48 घंटे शेष।

Monday, March 11, 2024 | March 11, 2024 Last Updated 2024-03-12T05:50:16Z
    Share
2010 दंगे के मास्टरमाइंड तौकीर राजा कब होंगे गिरफ्तार, पुलिस के पास मात्र 48 घंटे शेष।

कोर्ट ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

 जनपद बरेली न्यायालय ने मौलाना तौकीर राजा को गिरफ्तार करके पेश करने के लिए पुलिस को सिर्फ 48 घंटे का वक्त दिया है पुलिस अधिकारी समय कम होने की बात कहते हुए गिरफ्तारी के लिए तैयारी करने का दबाव कर रहे हैं कहां जा रहा है


की टीम का चीत्कार तौकीर राजा की तलाश में भेजी जा रही है ,अगली सुनवाई 13 मार्च को होनी है पुलिस को इसी तारीख पर तौकीर राजा को कोर्ट में पेश करना अनिवार्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया


 कि क्षेत्राधिकार प्रथम संदीप कुमार सिंह को तौकीर राजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस्पेक्टर प्रेम नगर के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी


,क्षेत्राधिकार प्रथम संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर जल्द ही तौकीर रजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।।
 
कोर्ट के द्वारा पहली बार में भरपूर समय दिया गया था पुलिस को

  अदालत ने 5 मार्च को तौकीर राजा को 2010 के दंगे का मुख्य अभियुक्त करार देते हुए 11 मार्च को तलब किया था उसे समय पुलिस के पास 7 दिन का समय था क्योंकि पुलिस के लिए पर्याप्त था ,लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया,


 पुलिस कभी तौकीर के दिल्ली में होने की बात करें कभी अन्य जगहों पर तौकिर् रजा के वहाँ होने की बात कह कर ,कभी घर पर सममन को चसपा करने की बात कह कर ,अपना हवाई दाबा पेश करती रही।


  अदालत ने सोमवार को पुलिस की कार्यप्रणाली पर यह कहते हुए अपनी कड़ी नाराजगी जताई कि तौकीर राजा 3 हफ्ते पहले प्रशासन और जिले की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए थे लेकिन अब जिले के पुलिस उसे धूल नहीं पा रही है ऐसा क्यों है


 अदालत के लिए यह बहुत आश्चर्यजनक बात है कि पुलिस अभियुक्त मौलाना तौकीर राजा का सहयोग कर रही है यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि मौलाना तौकीर कोर्ट की चमक उपस्थित नहीं होना चाहता है


मैं फरार हो गया है या कोर्ट के संबंध का जानबूझकर पालन नहीं कर रहा है कोर्ट के आदेश की एक प्रति पुलिस महानिदेशक बरेली रेंज को भी भेजी गई है।।
  
  सोमवार को अदालत में हाजिर न होने पर आरोपी अमजद अहमद, आरिफ, निषाद अहमद, अबरार, राजू ,राजकुमार एवं कौशल के विरुद्ध भी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।। राजू ,हसन ,सबी राजा ,नेम यासीन की हाजिरी माफी अंतिम अफसर के साथ स्वीकृत की गई
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close