मानकों को दरकिनार कर बनाई गई सड़क 5 महीने भी नहीं चल सकी
वन मंत्री अरुण कुमार की विधायक निधि से बनी थी सड़क
जनपद बरेली रेजिडेंसी गार्डन में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने सीसी रोड विधायक निधि से 10 लख रुपए देखकर बनवाया था वह रोड 5 महीने भी नहीं चल सकी, पिछले दिनों हुई हल्की सी
बरसात में वह सड़क कई जगह से उखड़ गई, अब जगह-जगह उसकी गिट्टी दिखाई देने लगी है, और उसे पर बची हुई बजरी चारों तरफ बिखर गई है।
कॉलोनी में 110 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण आर आई एस ने सितंबर 2023 में करवाया था। इसका पूरा भुगतान भी ठेकेदार को किया जा चुका है। कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है
की घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने पर जब उन लोगों ने ठेकेदार को सड़क बनाने पर टोका था।।
एक्सईएन विनय कुमार का कहना है