बी आर सी कौलहाई पर संचालित एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ समापन।
बी एस ए ने प्रतिभागी शिक्षकों से की अनुपालन की अपील।
मुजरिया=ब्लॉक संसाधन केंद्र कौलहाई पर संचालित शिक्षकों के प्रशिक्षण सदन में बी एस ए स्वाती भारती ने गुणवत्तापरक शिक्षा बनाने के निर्देश दिए।
एफ एल एन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सदन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का महत्व जानकर विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए।
विभागीय योजनाओं को ससमय क्रियान्वित करने की भी अपील की। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में सामुदायिक सहभागिता की भी बात कही।
संदर्भदता राजन यादव,जमील अहमद,खालिद कुरैशी,अजीत सिंह भदौरिया,राजेश कुमार ने प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान की व्यवहारिक जानकारी दी।
समापन सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर प्रशिक्षण का प्रतिफल बताया।