महाभारत कालीन भमरौऑ महादेव मंदिर श्री पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट की ओर से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
रामपुर। आज दिनांक 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को महाभारत कालीन भमरौऑ महादेव मंदिर श्री पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट की ओर से विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रमुख सेवादार संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया गया। कि भमरौऑ महादेव मंदिर की पुलिया अत्यधिक छोटी व सीमित है। इस पर विभाग द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत विभाग खंड-3 द्वारा सिंचाई विभाग की अनुमति के बिना
विद्युत पोल न. 244 को जबरन भमरौऑ मंदिर के मोड़ पर स्थापित करा दिया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई भी कार्यवाही अभी तक विभाग तरफ से नहीं की गई है
जिस कारण भमरौऑ महादेव मंदिर के राष्ट्रीय पर्यटन स्थल स्थापित कराने व विकसित कराने में एवं रामपुर के आर्थिक विकास में बहुत बड़ी बाधा है।
इन पोल के न हटने से रामपुर नहर खंड विभाग, अपर कोसी नहर के ऊपर पुलिया का निर्माण नहीं करा पा रहा है। जिस कारण राष्ट्रीय पर्यटन एवं रामपुर का आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा है। इस अवसर पर श्री पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट की तरफ से मांग की गई
कि इन पोल न. 244 को अतिशीघ्र हटवाया जाय। जिससे महाभारत कालीन भमरौऑ महादेव मंदिर के राष्ट्रीय पर्यटन एवं रामपुर के विकास को बढ़ावा मिल सके। इस समस्या के निस्तारण के लिए
तुरंत तत्काल प्रभाव से अधिशासी अभियंता को बुलाकर तुरंत इस समस्या के निस्तारण के लिए आदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर सेवादार चमन अरोरा,सरदार सतपाल सिंह,
सत्य प्रकाश,मास्टर रोशन लाल, कपिल पाल,चंद्रभान, प्रीतम सैनी, विष्णु हरि गुप्ता,अंकित सक्सैना,राहुल सैनी,हरिओम सैनी, मिलन सक्सैना,महेंद्र सैनी,अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।