आबकारी विभाग की चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने पकड़ी अवैध शराब
जनपद बरेली होली के त्योहार पर और लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस की मुस्तादी काम आ रही है, इसी के चलते किला पुलिस और आवाकारी टीम बरेली ने चेकिंग के दौरान अलग-
अलग ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के 6 कार्टून को बरामद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब की कीमत हजारों में बताई गई है ,
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक टोयोटा कर बरामद की, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना किला प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के मुताबिक आवाकारी और किला पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तिलक इंटर कॉलेज के पास एक टोयोटा ग्लैंजा को रोका कर की तलाशी के दौरान कर में अंग्रेजी शराब की 6 पेटियां बरामद हुई
मौके पर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए आरोपी थाना फरीदपुर के ग्राम गोपालपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र अनोखेलाल दूसरा आरोपी रामवीर पुत्र मुरली निवासी नवादिया थाना किला को गिरफ्तार किया,
शराब आरओ से बरामद हुई शराब की कीमत लगभग 75000 बताई गई है ।दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया, होली के बाद कोर्ट खुलने के बाद आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।।