मोटरसाइकिल की टक्कर से कांवड़िया घायल, जमकर हुआ हंगामा
*मिलक खानम*-जनपद रामपुर क्षेत्र के डिलारी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़िये को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। फल स्वरुप इससे गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को भरसक प्रयास करने के उपरांत शांत कराया।
सूत्रों के अनुसार थाना अजीमनगर के गांव बगड़खा से कांवरियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेकर बृहस्पतिवार को जिठानिया बस अड्डा स्थित मंदिर परिसर में रुका था।
शुक्रवार की सुबह यह जत्था डिलारी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुआ। डिलारी का मझरा से गुजरते समय सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से बगड़खा गांव निवासी शिव भक्त रामचंद्र को टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया।
मोटरसाइकिल सवार दूसरे समुदाय का था। यह जानकारी होते ही साथी कांवड़िये भड़क गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया । निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए।