हाईवे कांवड़ियों की जत्थे निकलने से जीरो प्वाइंट पर जाम की स्थिति
रामपुर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज कांवड़ यात्रा को देखते हुए लागू किए डायवर्जन के चलते जीरो प्वाइंट पर छोटे वाहन और रोडवेज बसें निकलीं। हाईवे कांवड़ियों की जत्थे निकलने से जीरो प्वाइंट पर जाम की स्थिति बन गई।
डीजे की धुन के बीच निकले कांवड़ियों को पूरी सहूलियत के साथ निकाला गया। इधर, शाहबाद रोड पर दिनभर बड़े वाहन गुजरने से कई बार जाम लगा। शुक्रवार शाम से हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है। कांवड़ियों के जत्थे बम-भोले के जयकारों की गूंज के साथ निकले। बृहस्पतिवार को छोटे वाहन जीरो प्वाइंट के मोड़ से धीमी रफ्तार में मुरादाबाद की ओर निकले। हाशिवरात्रि को लेकर डायवर्जन मंगलवार से लागू किया
जा चुका है। यह डायवर्जन शुक्रवार की शाम छह बजे तक जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को ट्रक, डीसीएम, कैंटर, माल वाहक वाहन समेत भारी वाहन हाईवे पर नहीं चले। इन सभी वाहनों को बदले मार्ग से चलाया गया। रोडवेज और निजी बसों का संचालन जारी है।
इन वैकल्पिक मार्गों से निकाले गए वाहन
बरेली से दिल्ली जाने के लिए
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचे और इसी मार्ग से वापस दिल्ली से बरेली पहुंचे।
रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने के लिए