डा० योगेन्द्र मौर्य बने नगला इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य
बदायूँ। डा0 योगेन्द्र मौर्य ने कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कालेज नगला पूर्वी बदायूँ के प्रधानाचार्य पद का दायित्व संभाल लिया है। आयोग से चयनित प्रधानाचार्य अजय पाल सिंह के सेवा निवृत्त होने पर पद रिक्त हुआ था।
डा. योगेन्द्र मौर्य का नाम कला के क्षेत्र में पूरे जनपद में प्रसिद्ध है। डा. योगेन्द्र मोर्य हिन्दी, संस्कृत चित्रकला एवं अंग्रेजी में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर होने के साथ साथ बी०एड० एवं पीएचडी (आगरा विश्व विव्यालय) भी है।
डॉ योगेंद्र मौर्य ने राजर्षि टण्डन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक मीडिया मैनेजमेण्ट एण्ड फिल्म प्रोडक्शन भी किया है।