कांग्रेस के खतरनाक इरादे हुए जग जाहिर ---शहर विधायक
Tuesday 15 Jul 2025

Notification

×
Tuesday, 15 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

कांग्रेस के खतरनाक इरादे हुए जग जाहिर ---शहर विधायक

Wednesday, April 24, 2024 | April 24, 2024 Last Updated 2024-04-24T14:44:53Z
    Share
कांग्रेस के खतरनाक इरादे हुए जग जाहिर ---शहर विधायक

         विरासत टैक्स

  जनपद बरेली नेशनल 24 लाइव न्यूज़- भारतीय जनता पार्टी बरेली के द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना उपस्थित रहे मुख्य भक्ता ने कहां की कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं


सभी परिवार के शहजादे की सलाहकार उनके पिता के सलाहकार सैम पित्रोदा ने कुछ समय पहले कहा था कि हमारे देश का जो मिडिल क्लास है जो मेहनत मजदूरी करके कमाते हैं


उन पर टैक्स ज्यादा से ज्यादा लगना चाहिए, अब यह लोग उसे भी एक कदम आगे चले गए हैं अब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी ,


आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं ।वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी वह भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा।
  कांग्रेस उसे भी एक कम आगे चली गई है गणेश का मंत्र है


 कि जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी आप जब तक जीवित रहोगे कांग्रेस आपको विरासत के टैक्स से मारती रहेगी। जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इन हैरिकेंट का टैक्स बोझ कांग्रेस आपके ऊपर लाभ देगी


जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दिए वह नहीं चाहते हैं कि सामान्य बात भारतीय अपने बच्चों को अपनी पैतृक संपत्ति दे हमारा देश संस्कारों से संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है हम संरक्षित समर्थ करने में विश्वास करते हैं

 संरक्षित करने में हमारा विश्वास बहुत ही ज्यादा है अगर आज हमारी प्रकृति बची हुई है तो संस्कारों से बची है हमारे यहां घर में मां-बाप होंगे दादा दादी होंगे तो संभाल कर रखी हुई संपत्ति को खुद भी देखेंगे


 और कुछ भी सोचेंगे दादा दादी सोचते हैं कि जब मेरी पोती की शादी होगी तो है उसको दे देगी जाति की शादी होगी तो उसे देने की यह हमारे देश के लोगों का स्वभाव है तो गर्व करके जिंदगी जीने में विश्वास करते हैं ।


भारत के मूलभूत स्वभाव पर एक कांग्रेस पार्टी कडाः प्रहार करने जा रही है। 

भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह महानगर अध्यक्ष अधीक्षक सी मीडिया प्रभारी अंकित महेश्वरी एवं बंटी ठाकुर उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close