ग्रामीणों का बिजली घर पर प्रदर्शन
रामपुर। शाहबाद में बिजली हादसे में तीन लोगों के झुलसने व एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। सोमवार को तहसील क्षेत्र के मढ़ैया तुलसी गांव के ग्रामीण बिजली घर
पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली घर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान के ससुर गुल मोहम्मद के नेतृत्व के सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से पहुंचकर हादसे पर गुस्सा जताते हुए गांव से हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन बिजली विभाग के कर्मचारियों को सौंपा। जिसमें बताया कि मढ़ैया तुलसी गांव के लोग दो स्थानों पर बसे हुए हैं। गांव के पूरब दिशा में स्थित बिजली विभाग की ओर से एबीसी केबल पड़ चुकी है।
जबकि गांव की पश्चिम दिशा क्षेत्र में एबीसी केबल डालने का कार्य नहीं किया गया है। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गांव में विद्युत लाइनों के कारण कई हादसे हो चुके हैं
रविवार को भी गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। जिसमें एक व्यक्ति राजू की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने मांग करते हुए
कहा कि पूरे गांव में एबीसी केबल का कार्य पूरा किया जाए। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। हालांकि धरने के बीच दरोगा दिलीप सिंह और कुलदीप सिंह पहुंच गए थे।