रंजिश के चलते घर में घुसकर लोगों ने महिला के साथ की मारपीट

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रंजिश के चलते घर में घुसकर लोगों ने महिला के साथ की मारपीट

Tuesday, April 2, 2024 | April 02, 2024 Last Updated 2024-04-02T08:58:04Z
    Share
रंजिश के चलते घर में घुसकर लोगों ने महिला के साथ की मारपीट

तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज

रामपुर। रंजिश के चलते कुछ लोगों ने महिला के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। पीड़िता को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसका बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।


मामला जनपद के थाना टांडा क्षेत्र के गांव सैदनगर निवासी भगवती का पड़ोस के ही कुछ लोगों से चौराहे पर दुकान को लेकर विवाद चल रहा है।


विवाद काफी समय से चलते दोनों परिवार कई बार आमने-सामने भी आ चुके हैं। विवाहिता अपने परिवार के साथ घर में थी। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोग घर के अंदर घुस आए। आरोपियों ने आते ही घरवालों से मारपीट शुरू कर दी।


 विवाहिता के विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। चीख-पुकार होने पर आसपास से तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए।



ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से खिसक गए।सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।


 हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने विवाहिता को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सत्यवीर सिंह, वीर सिंह, अमित सिंह, सुशांत, समित और दो अज्ञात सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close