स्वीमिंग पूल में नहाते समय 12 साल का बालक डूबा, बिसौली
बदायूं के बिसौली कस्बे में बकरीद के दिन स्वीमिंग पूल में नहाते समय 12 साल का बालक डूब गया। पूल में नहा रहे युवकों ने उसे बाहर निकाला। उसकी बेहद नाजुक बताई जा रही है। उसे बरेली रेफर कर दिया गया है।
हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे का है। उस दौरान बिसौली कस्बा निवासी हसन पुत्र मुजाहिद अपने दोस्तों के साथ बुध बाजार स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। तमाम युवक और किशोर स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी दौरान हसन डूब गया।
जब हसन में स्वीमिंग पूल में डूब रहा था, तब उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। युवक और किशोर नहाते रहे। जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो उसके दोस्तों ने उसे स्वीमिंग पूल में तलाश किया, उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।