बगरैन मे आवारा साड हुआ हिंसक दो लोग किये बुरी तरह घायल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बगरैन मे आवारा साड हुआ हिंसक दो लोग किये बुरी तरह घायल

Monday, June 17, 2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-18T01:36:41Z
    Share
बगरैन मे आवारा साड हुआ हिंसक दो लोग किये बुरी तरह घायल 

बगरैन मे स्थायी गौशाला के वाद भी गाय तथा आवारा पशु रोड पर आंतक मचाते हुए 

बगरैन - जहा योगी सरकार आवार पशु तथा गायो की देखरेख के लिए लगातार फरमान जारी कर रही है कि सडको पर छुट्टा पशु घूमते पाये गये तो जिम्मेदारो पर कार्य वाही होगी,


लेकिन कस्वा बगरैन मे आपको रोड पर गाय आवारा पशुओ के झुंड दिखा देंगे, पिछले पाच महीने पहले एक साड इतना हिंसक हो गया कि चार लोगो को बुरी तरह घायल से घायल कर दिया , सूचना पर डाक्टरो ने नशा का इंजेक्शन देकर कावू किया जो वाद मे मर गया , जो विवाद का कारण भी बना ,


 अभी आठ दिन पहले भूखी गाय तथा नंदी महाराज चरते चरते सडक किनारे पुलिस चौकी के पास सडक कोलतार टैंक मे फस गये थे कई घंटो की मशक्त के वाद गाय को निकाला गया , अव एक साड कस्वे मे निकलते लोगो को अपना शिकार बना रहा है

दो सगे भाई निहालउद्दीन पुत्र नन्नू जो गम्भीर रूप से घायल राम मूर्ति मेडीकल कालेज बरेली मे जिंदगी और मौत से जूझ रहे । वही बन्ने पुत्र नन्नू दूसरे सगे भाई का भी इलाज चल रहा है


एक ही परिवार के दो लोगो को घायल कर चुका है घायल लोगो के घर के आस पास ही डेरा डाला हुआ है जिससे लोगो मे दशहत है आईरा जिलाध्यक्ष तथा उनकी टीम ने पशु विभाग तथा डाक्टरो को हिसक साड को पकड वाने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वदायू को सूचना दी है




 । वही सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी बगरैन ने हिंसक साड को मौके पर जाकर देखा , ईद की छुट्टी होने के कारण स्टाफ न होने से मंगलवार सुबह पकड़ने के लिए योजना वनायी है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close