बगरैन मे आवारा साड हुआ हिंसक दो लोग किये बुरी तरह घायल
बगरैन मे स्थायी गौशाला के वाद भी गाय तथा आवारा पशु रोड पर आंतक मचाते हुए
बगरैन - जहा योगी सरकार आवार पशु तथा गायो की देखरेख के लिए लगातार फरमान जारी कर रही है कि सडको पर छुट्टा पशु घूमते पाये गये तो जिम्मेदारो पर कार्य वाही होगी,
लेकिन कस्वा बगरैन मे आपको रोड पर गाय आवारा पशुओ के झुंड दिखा देंगे, पिछले पाच महीने पहले एक साड इतना हिंसक हो गया कि चार लोगो को बुरी तरह घायल से घायल कर दिया , सूचना पर डाक्टरो ने नशा का इंजेक्शन देकर कावू किया जो वाद मे मर गया , जो विवाद का कारण भी बना ,
अभी आठ दिन पहले भूखी गाय तथा नंदी महाराज चरते चरते सडक किनारे पुलिस चौकी के पास सडक कोलतार टैंक मे फस गये थे कई घंटो की मशक्त के वाद गाय को निकाला गया , अव एक साड कस्वे मे निकलते लोगो को अपना शिकार बना रहा है
दो सगे भाई निहालउद्दीन पुत्र नन्नू जो गम्भीर रूप से घायल राम मूर्ति मेडीकल कालेज बरेली मे जिंदगी और मौत से जूझ रहे । वही बन्ने पुत्र नन्नू दूसरे सगे भाई का भी इलाज चल रहा है
एक ही परिवार के दो लोगो को घायल कर चुका है घायल लोगो के घर के आस पास ही डेरा डाला हुआ है जिससे लोगो मे दशहत है आईरा जिलाध्यक्ष तथा उनकी टीम ने पशु विभाग तथा डाक्टरो को हिसक साड को पकड वाने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वदायू को सूचना दी है