आईरा आज दातागंज तथा विल्सी मे पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो के लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेगी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आईरा आज दातागंज तथा विल्सी मे पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो के लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेगी

Monday, June 17, 2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-18T01:41:19Z
    Share


आईरा आज दातागंज तथा विल्सी 
मे पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो के लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेगी 

वदायूं- आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायूं की तहसील दातागंज मे जिलाप्रभारी आईरा वदायूं तथा तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व मे तथा विल्सी


मे तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोलंकी के नेतृत्व मे तहसील आईरा कार्यकारणी के साथ उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्रकारो की पांच सूत्रीये मागो को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेगी ,

वही 24 जून कोवदायू के आईरा पदाधिकारी बरिष्ट पुलिस अधीक्षक को पत्रकारो की पांच सूत्रीये मांगो को लेकर ज्ञापन सौपेगी ।


आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है चौथे स्तम्भ की गरिमा बनाये रखने के लिए


पत्रकारो के हित की लडाई आईरा देश के 22 राज्यो काम रही है अगर सरकार ने पत्रकारो की जायज मांगे नही मानी तो आईरा वडे स्तर पर आंदोलन करेगी ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close