डीडीआरसी को जिला चिकित्सालय अथवा मेडीकल कॉलेज में कराए शिफ्ट

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीडीआरसी को जिला चिकित्सालय अथवा मेडीकल कॉलेज में कराए शिफ्ट

Wednesday, June 19, 2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T13:18:40Z
    Share
डीएम ने आश्रय गृह मे कम बच्चे होने पर व्यक्त की नाराजगी

डीडीआरसी को जिला चिकित्सालय अथवा मेडीकल कॉलेज में कराए शिफ्ट

बदायूँ : 19 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल बदायूॅ में लोकल लेवल कमेटी, जिला दिव्यांगता समिति तथा जिला प्रबन्धकीय समिति की बैठक आहूत की गयी।


जिलाधिकारी द्वारा नवीन गाईडलाइन के अनुसार जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) को जिला चिकित्सालय अथवा मेडीकल कॉलेज में स्थापित करने हेतु खाली उपयुक्त भवन का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार को निर्देशित किया गया।


जिलाधिकारी द्वारा लीगल गार्जियनशिप हेतु दिव्यांगजनों की जानकारी एवं उनकी देख-भाल की स्थिति का फीडबैक तथा दिव्यांगजनों के फैमिली आई0डी0/राशन कार्ड बनवाये जाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये गये।


 बैठक में दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क बस यात्रा के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0परिवहन बदायूॅ को निर्देशित किया गया है।


 जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों यू0डी0आई0डी0 कार्ड के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित मानसिक व मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों तथा हॉफ बे होम/लांग स्टे होम मे क्षमतानुसार कम बच्चे होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित को इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 साथ ही कॉक्लियर इम्प्लाण्ट तथा करेक्टिव सर्जरी हेतु पात्र लाभार्थियों के चिन्हांकन में तेजी लाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी उझानी उपदेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री प्रणव कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी,


 जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, सहायक प्रबन्धक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0परिवहन बदायूॅ,


मनोज कुमार (अधिवक्ता), धर्मवीर सिंह, संस्था सचिव-डी0डी0आर0सी0, मुनीश चन्द (दिव्यांग) तथा अमित कुमार शर्मा (महासचिव, बधिर जनकल्याण सशक्तीकरण संस्था बदायूॅ) आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close