जागरूक सशक्त नारी, मनचलों पर पड़ेगी भारी"

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जागरूक सशक्त नारी, मनचलों पर पड़ेगी भारी"

Saturday, June 29, 2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-30T02:15:50Z
    Share
एटा में पुलिस की पाठशाला: तेजतर्रार एसएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आपरेशन जागृति के तहत गांव गांव शहर कस्बे मौहल्ले जाकर महिलाओं को किया गया जागरूक


जागरूक सशक्त नारी, मनचलों पर पड़ेगी भारी"

*आपरेशन जागृति 2.O के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान, गोष्ठी आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक*

एटा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन जागृति 2.0" अभियान के तहत आज दिनांक 29.06.2024 को थाना कोतवाली नगर के संजय नगर कॉलोनी व नगला भजा, थाना कोतवाली देहात के

 ग्राम सूरजपुर की मडैया व कासिमपुर, थाना बागवाला के ग्राम बरौली तथा बाग़वाला, थाना मारहरा के ग्राम पंचायत धरमसी व ग्राम पंचायत समसपुर, थाना मिरहची के ग्राम सीय व ग्राम ख्वाजगीपुर, थाना पिलुआ के ग्राम पंचायत बरई तथा ग्राम पंचायत सोंगरा, थाना सकीट के ग्राम पंचायत भगवंतपुर तथा ग्राम भगवंतपुर, थाना मलावन के ग्राम पंचायत आसपुर तथा ग्राम पंचायत अयार, थाना रिजोर के ग्राम पंचायत सिंह व ग्राम पंचायत चिंतापुर, थाना जलेसर ग्राम रसीदपुर तथा रनौसा, थाना अवागढ़ के ग्राम पंचायत वीर नगर व ग्राम पंचायत मीसाकला, थाना निधौली कला के ग्राम खैरारा तथा ग्राम पिपहरा, थाना सकरौली के ग्राम पंचायत बहादुर कासिमपुर तथा पंचायत शाहनगर टिमरूआ,

थाना अलीगंज के ग्राम पंचायत बछौरा गंग तथा ग्राम पंचायत अकबरपुर कोर्ट, थाना जैथरा के ग्राम पंचायत पुरसारी तथा ग्राम पंचायत प्रहलादपुर, थाना राजा का रामपुर के ग्राम सिमरई तथा लुहारी खेड़ा, थाना नयागांव के ग्राम पंचायत कलुआटीलपुर तथा ग्राम उभई, थाना जसरथपुर के ग्राम पंचायत पिंजरी गंभीर तथा ग्राम पंचायत उम्मेद में गोष्ठी आयोजित कर, महिलाओं एवं बालिकाओं, छात्र एवं छात्राओं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों से संवाद स्थापित कर उनको जागरूक किया गया, साथ ही गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले लोगों से फीडबैक भी लिया गया। अभियान के दौरान बताया गया है अक्सर पारिवारिक विवाद / पारस्परिक भूमि विवाद का यथोचित समाधान नहीं दिखने पर अपराधिक घटनाओं में महिला सम्बन्धी अपराधों को जोड़ने की प्रवृत्ति भी सामाजिक रूप से देखने को मिल रही है।


संक्षेप में कई अन्य प्रकरणों में ऐसी घटनायें दर्ज करा दी जाती हैं, जिनको बाद महिला एवं बालिकाओं संबन्धी अपराधों की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया जाता है। जबकि मूलतः यह पारिवारिक और भूमि विवाद संबन्धी होती है। दूसरी ओर वास्तविक रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध जो अपराध होते हैं, उनमें दुष्कर्म, शीलभंग जैसे संगीन मामलों में प्रताड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की मनोस्थिति काफी हद तक प्रभावित होती है और पीड़िता के जीवन में उस घटना का ट्रॉमा और भय सदैव के लिए बस जाता है। उक्त मानसिक आघात से उभरने के लिए पीड़िता को मनोवैज्ञानिक परामर्श की भी आवश्यकता होती है। एक अन्य प्रकार का ट्रेंड जो सामने आ रहा है, उसमें नाबालिग बालिकाएं लव अफेयर, इलोपमेंट, लिव इन रिलेशनशिप जैसे सेनेरियो में फँस जाती हैं

 और किन्ही कारणों से उनको समझौता करना पड़ता है। कई बार बालिकायें अपनी सहमति से भी बिना सोचे समझे चली जाती है। साथ ही साथ बदनामी के भय से ऐसा संत्रास झेलना पड़ता है, जिसके कारण वह ऐसी स्थिति से निकलने में अपने आपको अक्षम महसूस करती है।

 परिवार में आपसी संवादहीनता और अभिभावकों से डर के कारण बालिकाए अपनी बात कह नहीं पाती है। इसके अतिरिक्त आज तकनीक के दुरूपयोग के चलते महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति साइबर बुलिंग के मामले भी सामने आ रहे है। इन सभी परिस्थितियों में सामाजिक जागरूकता, संवाद शिक्षा और परामर्श की बेहद आवश्यकता है ताकि महिलायें एवं बालिकायें इस प्रकार के षड़यंत्रों का शिकार न बने भावनाओं में बहकर अपना जीवन बर्बाद न करें, यदि उनके साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होता है तो वह सच बोलने की हिम्मत रख पाये और विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उनको परामर्श/सहयोग और पुनर्वास का मौका मिल सके।
*एटा में पुलिस की पाठशला:* एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह क़े नेतृत्व में ऑपरेशन जागृति के तहत गांव-गांव जाकर महिलाओं को किय जा रहा जागरूक 

नेशनल 24 लाइव न्यूज के लिए एटा से वरिष्ठ पत्रकार आशीष तिवारी की Exclusive रिपोर्ट...

महिलाओं,बालिकाओं व छात्राओं/युवको एवं अभिभावको को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में,

जागृत कर युवा व बालिकाओं को ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य 04 उद्देश्य- 

1-महिलाओ बालिकाओ के विरूद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक करना एवं पीडित महिला किशोरियो को परामर्श एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना,

2.-महिला बालिकाओ को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना,

3-नवयुवक, युवतियो प्रेम सम्बन्ध में बिना सोच बिचारे घर से चले जाना एवं उससे नवयुवक, युवतियो के जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना,

4.-साइबर हिंसा के बारे में जागरूक करना एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मो का सोच विचार कर उपयोग करना 
 
के सम्बन्ध में उपरोक्त सभी ग्रामो में पुलिस टीम,युनिसेफ एवं जिला स्तरीय विभागो के,

अधिकारी कर्मचारियो द्वारा ग्रामो में चौपाल लगाकर एवं रैलिया आयोजित कर उपरोक्त चारो उद्देश्य को विस्तार से,

प्रचार प्रसारित कर बेहतर तरीके से समझाते हुऐ जागरूक किया गया है, ताकि महिलाओ के प्रति हो रहे उपरोक्त अपराधो से उनके द्वारा बचा जा सके,

पीड़ित महिलाओं, युवतियो को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधि0 के प्रावधानो तथा महिला सम्बन्धी अपराधो से 

सम्बन्धित कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने के प्रति जागरूक किया गया तथा इससे युवक युवतियो को हो रही हानि के सम्बन्ध में,

अवगत कराया गया है। झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने पर होने वाली छति के बारे में भी विस्तार से समझाया गया तथा,

विषेषकर महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानून के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया है, 

साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों- 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही, 

विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,

निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है,

इस दौरान पुलिस,ब्लॉक,आषा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ से सम्बन्धित टीमे मौजूद रही, 

जिनके द्वारा भी सम्बोधित करते हुऐ उपरोक्त समस्त जानकारी दी गयी है,
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close