युवाओं की आस,महिलाओं का विश्वास, देश के करोड़ों लोगों की आवाज है राहुल गांधी ,,चौधरी वफाती मियां
बदायूं 19 जून को कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य चौधरी वफाती मिया के नेतृत्व में देश की आन बान शान युवाओं की आस, महिलाओं का विश्वास, करोड़ों लोगों की आवाज ,
माननीय राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर आज शहर के मोहल्ला 6 सडका पर आम जनमानस को सरवत वितरण कर उनका जन्मदिन मनाया गया
इस मौके पर बक्ताओं ने कहा कि 19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी भारतीय राजनीतिक और भारतीय संसद के सदस्य हैं
जो लोकसभा क्षेत्र अमेठी और वायनाड से निर्वाचित सांसद हुए हैं वह मुख्य विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से पूरे भारत को अपने कदमों से नापा है
वह हर मजलूम गरीब नौजवान किसान व्यापारी कर्मचारी महिलाओं की मुखर आवाज हैं जिन्हें जननायक 21वीं सदी के गांधी देश और दुनिया में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले महान नेता के नाम से जाना जाता है आज उनके जन्मदिन पर हम सब कांग्रेस जन उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं
इस मौके पर पीसीसी सदस्य डॉक्टर रामरतन पटेल अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद वसीम अली खान शहर महासचिव अमन खान उपहार रस्तोगी रईस फारुकी सोनिया गांधी बी ग्रेड के जिला अध्यक्ष जमाल चौधरी शहर सचिव
जमशेद तुर्क वार्ड अध्यक्ष रईस फारुकी शहर प्रवक्ता नदीम उद्दीन शहर सचिव रफत अली ईकार अली शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी रईस अहमद आलोक जोशी राकेश सागरूद्दीन सैफी अवनीश यादव