जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया

Wednesday, June 19, 2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T12:21:48Z
    Share
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया

बदायूँ: आज दिनांक 19 जून 2024 को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे


कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर गोष्टी कर केक काटा एव उसके बाद कचहरी पर सड़क किनारे वृक्षारोपण किया तथा जिला अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरण किया

जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बिल्सी नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने रक्तदान किया तथा समस्त कांग्रेसजनों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया जिला कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने गोष्टी में अपने संबोधन में कहा कि “राहुल जी भारत के गरीब,


हाशिए पर पड़े और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं। बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए ताकत का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, सर्वोत्कृष्ट न्याय योद्धा और भारत के गौरवशाली भविष्य की सबसे उज्ज्वल उम्मीद!”


 उन्होंने कहा, “लोगों की सेवा के लिए उनकी निस्वार्थ, समर्पित और भावुक प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनका नैतिक मार्गदर्शन हमें हर कदम पर मार्गदर्शन करता है।” ओमकार सिंह ने आगे कहा “राहुल गांधी सबसे कठिन समय देखा है, सबसे खराब गालियों का सामना किया है, हर तरफ से हमलों का सामना किया है, लेकिन वे हमेशा 

अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे और कभी भी अपने सिद्धांतों से विचलित नहीं हुए, चाहे उन्हें कितना भी उपहास या अपमान क्यों न सहना पड़े।” प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज हमारे देश में उनके रूप में एक विवेकशील रक्षक और एक ऐसा नेता है,


 जिसका आजीवन मिशन हमारे देश को हमारे सभी सपनों का समावेशी, प्रगतिशील और समृद्ध राष्ट्र बनाना है। पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा मोहब्बत चुनना सिखाने वाले नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जब आपको नफरत मिल रही हो तो मोहब्बत को चुनें.


जब दया की भावना नजर नहीं आए तब मोहब्बत चुनें. जब संवेदना खत्म हो जाए तब मोहब्बत चुनें. एक ऐसा नेता जो गुस्से, नफरत और आंसुओं के खिलाफ खड़ा रहा. एक ऐसा नेता जिसने लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई की अगुआई की. राहुल गांधी जी आपका शुक्रिया.


अजित यादव ने कहा राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भारत के संविधान के मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाजों के लिए आपकी करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको सबसे अलग बनाते हैं.


 मैं आपकी दीर्घायु, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. इस अवसर पर अवसर पर प्रांतीय अव्हान पर लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा जैसा कि आप अवगत है कि इस वर्ष भीषण गर्मी ने प्रदेश सहित देश में सारे रिकार्ड तोड़ दिये है।


 प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है। जहां एक ओर बढ़ते तापमान से हमारी फसलों एवं पशुधन का नुकसान हो रहा है वही लोगों के मारे जाने की भी दुःखद खबरे प्राप्त हो रही है। इस हेतु काफी हद तक देश में कम हो रहे वन भी कारण है ओमकार सिंह ने समस्त कांग्रेसजनों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमे 
आज दिनांक 19 जून को हमारे प्रिय नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के जन्म दिन पर हम ये संकल्प लेते है कि हम प्रदेश में पहली बारिश के बाद जनपद के समस्त बूथों पर बूथ के नेताओं द्वारा एक-एक वृक्ष का रोपण करेंगे। वृक्षारोपण के बाद इन सभी वृक्षों को हम अगले 3 वर्षों तक सुरक्षा प्रदान करेंगे।


 यह वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम “राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के नाम से जाना जायेगा इस अवसर पर विरेश तोमर, इख्लास हुसेन, बाबू चौधरी, एराज चौधरी, सद्दाम, सोनपाल शाक्य, सुनीता सिंह, अनिल यादव, अकील अहमद, शशांक राठौर, सुरेश राठौर, अनिल यादव, राजवीर यादव, मीना शाक्य आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close