टप्पेबाज पुलिस ने धर दबोचे
तेजतर्रार आईपीएस राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
एटा-थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,03 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश 2,10,000 रुपये नकद,
02 तमंचा 315 बोर,06 जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 मो0सा0 (बिना नम्बर प्लेट) सहित गिरफ्तार,लोगों को झाॅसे में लेकर करते थे ठगी,चोरी तथा टप्पेबाजी की घटनाए, तीन घटनाओं का हुआ खुलासा,
घटना का विवरण
1. दिनांक 25.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पर वादी श्री विष्णु कुमार पुत्र सज्जन सिंह निवासी थाना सिकन्दराऊ हाथरस नें तहरीर दी कि जी0टी0 रोड घण्टाघर पर से वादी से दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर बैग छीनकर ले गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 264/24 धारा 393 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
2. दिनांक 26.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पर वादी श्री राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी कोतवाली नगर एटा नें तहरीर दी की वादी की पत्नी को बहला फुसलाकर धोखाधडी से सोने के कुण्डल छीन लिये जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0 265/24 धारा 420/379 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
अनावरण तथा गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 27.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंडी के पास महेश ढाबा के पास से तीन शातिर बदमाशों को समय करीब 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2,10,000 रुपये नकद, 02 तमंचा 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 मो0सा0 (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
महत्वपूर्ण बिन्दु -
1. गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ से जानकारी में आया कि ये लोग शहर तथा आस पास की कालोनी, भीड भाड वाले बाजारों में घूम-घूम कर लोगों को अपनी बातों में लेकर उनके कीमती सामान, रुपये, गहने की ठगी तथा चोरी कर लेते थे।
2. अभियुक्तगणों ने बताया कि पिछले साल दिसम्बर माह में तीनों ने मिलकर थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं0 340/2023 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित अलीगंज डाकखाने की दीवार काटकर चोरी की थी। जिसमें इन्होंने करीब 04 लाख रूपये चुराये थे।
3. अभियुक्तगणों द्वारा टप्पेबाजी की घटनाओं के साथ साथ मौके पाकर चोरी व लूट की घटनाओं के भी अंजाम देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -
1. आरिफ पुत्र मुन्ने खां निवासी डोरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष
2. सहमत अली पुत्र उस्मान अली निवासी ग्राम डोरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष
3. शाहिद उर्फ बनिया पुत्र मकसूद अली निवासी ग्राम डोरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र 24
बरामदगी -
1. 2,10,000 रुपये नगद
2. 02 तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 01 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रंग काला ( बिना नम्बर प्लेट)
अभियुक्त शाहिद उर्फ बनिया का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 435/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 556/2023 धारा 323/324/452/504/506 भादवि व 3(1) द, ध एससी/एसटी एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 361/2023 धारा 294 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद,
4. मु0अ0स0 163/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद,
5. मु0अ0स0 357/2022 धारा 379/411/414 भादवि थाना जलेसर जनपद एटा ।
6. मु0अ0स0 340/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा ।
7. मु0अ0स0 264/2024 धारा 393 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा ।
8. मु0अ0स0 265/2024 धारा 379/420/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा ।
9. मु0अ0स0 272/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा,
अभियुक्त सहमत अली का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 340/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा ।
2. मु0अ0स0 264/2024 धारा 393 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा ।
3. मु0अ0स0 265/2024 धारा 379/420/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा ।
4. मु0अ0स0 271/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा,
अभियुक्त आरिफ पुत्र मुन्ने खां का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 340/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा
2. मु0अ0स0 264/2024 धारा 393 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
3. मु0अ0स0 265/2024 धारा 379/420/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा,
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्र0नि0 अरुण पवार थाना कोतवाली नगर जनपद एटा