तेज गर्मी के चलते घर से बाहर, बैठे लोग, कई दिनों से नहीं आ रही बिजली

Notification

×

All labels

All Category

All labels

तेज गर्मी के चलते घर से बाहर, बैठे लोग, कई दिनों से नहीं आ रही बिजली

Wednesday, June 19, 2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T15:44:19Z
    Share
तेज गर्मी के चलते घर से बाहर, बैठे लोग, कई दिनों से नहीं आ रही बिजली

*संवाददाता शहाना बी*
 सहसवान: जाहिदपुर आलमपुर गांव में कई दिनों से लाइट नहीं आ रही है, और जब भी लाइट आती है तो केवल मीटर की कंज्यूमर लाइट ही जलती है और यूनिट भी चलते हैं, लेकिन बल्फ नहीं जलते ऐसे में ग्रामीणों का जिन माहौल हो गया है,


ज्यादातर सारी सुविधाएं इलेक्ट्रीशियन से हो चुकी हैं,
 कूलर पंखा फ्रिज आदि बंद पड़े हैं, लो वोल्टेज होने के कारण और सप्लाई न आने के कारण ग्रामीणों ने जताया विरोध, घर से बाहर निकल कर खड़े हुए,


समस्त परिवार के सदस्य,
 बिना लाइट के कूलर पंखा समरसेबल आदि सुविधा थाप, जब ग्रामीणों ने जेई साहब को फोन किया, तो जेई सहाब फोन रिसीव नहीं करते हैं, जबकि गवर्नमेंट द्वारा दिए गए सीयूजी नंबर को रिसीव करके,


कस्टमर को संतुष्ट करना, जेई साहब का काम है, लेकिन जेई सहाब अपने रुबाब में किसी को नहीं गिनते हैं, जब लाइट की शिकायत ग्रामीण ने हैंडल पर जाकर की तो, जेई साहब ने, ट्रांसफार्मर को चेंज करने की बात कहते हुए,


ग्रामीणों से ₹30000 की मांग भी की लेकिन इतना पैसा ग्रामीण कहां से देंगे, जिम्मेदार व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से मौन, फरीद, मोह० नफीस, बाबूराम, मोह० आरिफ, सकीना बनो, दिनेश, लालाराम, इमरान आदि लोग मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close