तेज गर्मी के चलते घर से बाहर, बैठे लोग, कई दिनों से नहीं आ रही बिजली
*संवाददाता शहाना बी*
सहसवान: जाहिदपुर आलमपुर गांव में कई दिनों से लाइट नहीं आ रही है, और जब भी लाइट आती है तो केवल मीटर की कंज्यूमर लाइट ही जलती है और यूनिट भी चलते हैं, लेकिन बल्फ नहीं जलते ऐसे में ग्रामीणों का जिन माहौल हो गया है,
ज्यादातर सारी सुविधाएं इलेक्ट्रीशियन से हो चुकी हैं,
कूलर पंखा फ्रिज आदि बंद पड़े हैं, लो वोल्टेज होने के कारण और सप्लाई न आने के कारण ग्रामीणों ने जताया विरोध, घर से बाहर निकल कर खड़े हुए,
समस्त परिवार के सदस्य,
बिना लाइट के कूलर पंखा समरसेबल आदि सुविधा थाप, जब ग्रामीणों ने जेई साहब को फोन किया, तो जेई सहाब फोन रिसीव नहीं करते हैं, जबकि गवर्नमेंट द्वारा दिए गए सीयूजी नंबर को रिसीव करके,
कस्टमर को संतुष्ट करना, जेई साहब का काम है, लेकिन जेई सहाब अपने रुबाब में किसी को नहीं गिनते हैं, जब लाइट की शिकायत ग्रामीण ने हैंडल पर जाकर की तो, जेई साहब ने, ट्रांसफार्मर को चेंज करने की बात कहते हुए,