मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले झोलाछाप के क्लीनिक पर जड़ा ताला, पारस हॉस्पीटल को भी थमाया नोटिस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले झोलाछाप के क्लीनिक पर जड़ा ताला, पारस हॉस्पीटल को भी थमाया नोटिस

Sunday, June 16, 2024 | June 16, 2024 Last Updated 2024-06-16T13:59:14Z
    Share
मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले झोलाछाप के क्लीनिक पर जड़ा ताला, पारस हॉस्पीटल को भी थमाया नोटिस

====================
एटा ! तेजतर्रार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के कड़े निर्देश के बाद आज रविवार को रवि के बढ़ते 46 डिग्री गर्म तमतमाते तामपान के मध्य स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा


. सर्वेश कुमार की टीम द्वारा एक मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले कस्बा सकीट के औंछा रोड गाॉधी पार्क के सामने स्थिति अपंजीकृत श्री राधा कृष्ण


क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गयी तो वहीं एटा शहर के निधौलीकलां रोड पर स्थित पंजीकृत पारस हॉस्पीटल को भी एक शिकायत के चलते नोटिस देकर आज ही जबाब दिऐ जाने की चेतावनी दी गई है ! ज्ञातव्य हो कि गत शनिवार को एक अधेड व्यक्ति खांसी जुकाम की बीमारी के चलते झोलाछाप श्री राधा क्रष्ण क्लीनिक पर उपचार कराने के लिए गया था


 कि बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप डाक्टर पुनीत राजपूत ने अन्दाज से मरीज पर दवाओं का प्रयोग किया


 तो इस मध्य उसकी हालत बिगडने पर वह उसे अपनी बाइक पर लेकर मेडीकल कॉलेज में लाया जहां डाक्टरों ने उसे ब्राड डेड बताकर किनारा कर लिया ! झोलाछाप पुनीत राजपूत



 हडबडा कर मरीज का शव मेडीकल कॉलेज में छोड़ गया ! प्रकरण जैसे ही अखबारों सहित सोशल मीडिया की सुर्खियां बना तो स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना होकर कार्यवाही में जुट गया है !
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close