आज 19/6/24। जिला महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मीना शाक्या सैनी के नेतृत्व में यह ज्ञापन
दिया एक बालिका है जिसकी आयु 8साल है और वो कादर चौक बदायूं की निवासी हैं उसके गांव के लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया ये घटना 14/6/24 की है और आज 5/6दिन गुज़र जाने पर भी पुलिस ने गुनाह गार को सज़ा नहीं मिला है
इसलिए हम सब कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने डी एम को ज्ञापन सौंपा जिससे कि पीड़ित लड़की को इंसाफ मिल जाए।