बिल्सी ।तहसील क्षेत्र के गांव दिधौनी स्थित गौशाला में सोमवार को एकादशी पर्व के उपलक्ष में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने यहां
पहुंचकर सभी गोवंशों को फल खिलाए ।उन्होंने कहा कि गोवंशों की सेवा करने से मानव को काफी पुन्य की प्राप्ति होती
है ।इसलिए लोगों को इन गोवंशों की सेवा करने के साथ अन्य पशुओं को खिलाते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह पशु बेजुबान है यह अपनी बात किसी से कह नहीं सकते हैं ।हम सबको केवल समझना चाहिए इस
मौके पर उनके पति सत्य प्रकाश शाक्य, ग्राम प्रधान गोपाल शाक्य ,पुष्पेंद्र सागर, नहीम आजाद, सौरभ बाबू आदि मौजूद रहे।