रोडवेज व ट्रैक्टर मैं जबरदस्त टक्कर बस ड्राइवर की हालत गंभीर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रोडवेज व ट्रैक्टर मैं जबरदस्त टक्कर बस ड्राइवर की हालत गंभीर

Wednesday, June 19, 2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T11:39:40Z
    Share
रोडवेज व ट्रैक्टर मैं जबरदस्त टक्कर बस ड्राइवर की हालत गंभीर
 19-06-2024 09:36 

          
 बताते चलें घटना बदायूं मेरठ रोड हाईवे उझानी के पास कुड़ा नरसिंहपुर की है जहां सुबह सुबह दिल्ली की ओर से बदायूं जा रही ग्रेटर नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने ईटें लेकर जा रही


 ट्राली मैं टक्कर मारते हुए साइट में खड़े बिजली के डबल पोल में टक्कर मारी तथा सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी जिस से दुकान भी तहस नहस हो गई एक्सीडेंट होते ही सवारियों मे हा हा कार मच गई राह चलते लोग भाग कर पहुंचे और लोगों को बस से उतारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।


 लोगों का कहना था वो तो गनीमत रही की इतनी सुबह दुकान पर कोई मौजूद नहीं था जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा नहीं हुआ उझानी जा रहे मौके पर मौजूद प्रदीप ने बताया है


कि बस ड्राइवर के चोट ज्यादा होने की वजह से उसकी हालत गंभीर है जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वही सवारियों का कहना था घटना ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुई है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close