नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद ।बदायूं।भारतीय चिकित्सा संघ ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के प्रावधान पर चिंता व्यक्त की है।
इसमें सजा के प्रावधान को अनुचित ठहराया गया। पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बैठक में विचार विमर्श किया। बैठक में आईएमए जिला अध्यक्ष डॉक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि नया
कानून चिकित्सा अभ्यास की जटिलताओं को ध्यान में नहीं रखता ।यह उन डॉक्टरों को अनुचित रूप से दंडित करता है। जो अपने जीवन को रोगियों की देखभाल में समर्पित करते हैं।
यह कानून आपात स्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से डॉक्टर को हतोत्साहित करेगा ।जिससे मरीजों की देखभाल प्रभावित होगी इस पर सरकार विचार करे। इस मौके पर डॉक्टर इत्तेहाद आलम, डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे