बीए के छात्र ने किराए के मकान में की खुदकुशी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बीए के छात्र ने किराए के मकान में की खुदकुशी

Friday, July 5, 2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T15:28:46Z
    Share
बीए के छात्र ने किराए के मकान में की खुदकुशी


बदायूँ 5 जुलाई ।बदायूँ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर पुरी निवासी मीरा के मकान में 20 दिन पूर्व किराएदार के रूप में आए

कौशल शाक्य 17 पुत्र भीमसेन ने फ़ांसी लगाकर कर सुसज्जित कर लिया ।
मृतक कौशल बरेली कालेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था ।


आज सुबह मकान मालिक ने जब कौशल के रूम में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्होंने कौशल को आवाज दी लेकिन कौशल द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी ।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे और दरबाजा तोड़कर शब

को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया और इसकी सूचना फोन द्वारा परिजनों को दी पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया

 कि घर में इस प्रकार की कोई बात नहीं हुई है जिससे उसे सुसाइड करना पड़े ।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है!
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close