यूपी के 32 जिलों मे आज भी तेज बारिश की चेतावनी ।
संबाददाता आकाश बाबू
नई दिल्ली। भारी वर्षा के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है। मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की वर्षा के साथ आंधी व बिजली गिरने का अनुमान जताया है। राजस्थान में वर्षाजनित हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है तो मैदानी क्षेत्र में लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रदेश में लगभग 100 सड़कें बंद हैं,
जिसकी वजह से 200 से अधिक गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। चारधाम यात्रा मार्ग भी निरंतर अवरुद्ध हो रहे हैं। उत्तरकाशी में फाइबर केबल क्षतिग्रस्त होने से 250 गांवों में चार घंटे तक संचार सेवा बाधित रही। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी करीब पांच घंटे अवरुद्ध रहा।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी सात घंटे बाधित रहा। रुद्रप्रयाग में केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग का एक हिस्सा टूटने से गौरीकुंड राजमार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। मूसलधार वर्षा से नैनी झील का जलस्तर 2.8 फीट बढ़ गया है। पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट मार्ग अब तक नहीं खुल पाया है।
इस कारण आदि कैलास से लौटे 35 यात्री तवाघाट के पास फंसे हुए हैं। टनकपुर में मां पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर से पहले चट्टान दरकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।