नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं ।जिला अधिकारी मनोज कुमार ने गौवंश संरक्षण प्रगति की समीक्षा करते हुए
बताया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में आगामी 05 जुलाई से 20 जुलाई तक जनपद में विशेष गौवंश संरक्षण अभियान चलाया
जाएगा ।जिसमें छुट्टा गौवंश को संरक्षित किया जाएगा ।अभियान के लिए 06 विभागों की संयुक्त टीम कार्य करेगी।
तथा कैटल कैचर का उपयोग भी होगा ।
जिला अधिकारी ने अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहा ।कि वह प्रत्येक ब्लॉक में दो दो अस्थाई गौशाला बनाएं ।तथा जो गौशाला निर्माणाधीन है उनको गुणवत्ता पूर्वक ढंग से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करायें ताकि उनका उपयोग किया जा सके
उन्होंने गौशालाओं की मैपिंग कर योजना बनाकर गौवंश संरक्षण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कैचमेंट एरिया निर्धारित कर गौशालयों की क्षमता की जानकारी रखते हुए अभियान के दौरान को गौवंशो को संरक्षित किया जाए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया
कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में आगामी 05 जुलाई से 20 जुलाई तक विशेष गौवंश संरक्षण अभियान चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि अभियान के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 80 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र में भी विशेष जोर गौवंश संरक्षण पर दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के अनुसार 8743 गौवंशो का संरक्षण इस दौरान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के लिए नगरीय क्षेत्र में अपर जिला अधिकारी प्रशासन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।