ग्राम मचोंना की मढैया में भर गया पानी ही पानी प्रधान बेखबर।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ग्राम मचोंना की मढैया में भर गया पानी ही पानी प्रधान बेखबर।

Friday, July 5, 2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T07:00:51Z
    Share
ग्राम मचोंना की मढैया में भर गया पानी ही पानी प्रधान बेखबर।

सहसवान मचोंना की मढैया की ग्राम प्रधान एवं सफाई कर्मी की लापरवाही से जल मग्न हो गया है पूरा गांव ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी काफी समय से गांव में नहीं पहुंचा है

 जिस वजह से गांव के नाले नालियां चोक हो गए हैं गांव वालों का सड़कों पर निकलना हो गया है मुश्किल इसी गांव में सरकारी प्राथमिक स्कूल भी है

स्कूल जाने वाले बच्चे एवं अध्यापक भी गंदे पानी में होकर स्कूल जाने को है मजबूर ग्रामीणों का आरोप है की उच्च अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की हैं लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है

इसी के चलते ग्राम प्रधान पति अपनी दबंगई के वल पर गांव की सफाई एवं बरसात का पानी नहीं निकलवा रहे हैं जिस वजह से जनजीवन चौपट हो गया है
अगर यही हाल रहा तो बीमारियां जल्द ही शरण ले लेंगी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव की सफाई व्यवस्था एवं जलमग्न से निजात दिलाए जाने की मांग की है

 शिकायत करने वालों में ग्राम के ही राजेंद्र सौदान राजू उमेश रामेश्वर रतीराम गंगावासी राकेश आदि।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close