सरकार के निर्देशों का पालन कराने में विफल हैं जिला गन्ना अधिकारी : शंखधार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सरकार के निर्देशों का पालन कराने में विफल हैं जिला गन्ना अधिकारी : शंखधार

Saturday, July 6, 2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T11:15:50Z
    Share

सरकार के निर्देशों का पालन कराने में विफल हैं जिला गन्ना अधिकारी : शंखधार


मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को गन्ना का भुगतान चौदह दिनों के अन्दर ही किया जाए,

लेकिन जिला गन्ना अधिकारी रामपुर, मुख्यमंत्री के इस निर्देश का पालन कराने में विफल हैं और उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। क्योंकि जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद के ग्राम करीमगंज स्थित राणा शुगर

मिल पर किसानों का अभी तक लगभग पैंतीस करोड़ रुपए बकाया है जिसे आज एक सौ चौदह दिनों से अधिक का समय बीत चुका है जबकि राणा शुगर मिल 09 मार्च को बन्द हो चुकी है। उसके बाद भी किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।


 जिला गन्ना अधिकारी रामपुर से संपर्क करने पर कोई संतोषजनक ज़बाब नहीं दिया जाता है तथा किसानों के प्रति इनका व्यवहार भी उचित नहीं है।

भारतीय किसान संघ की मांग है कि सरकार के निर्देशों का पालन कराते हुए किसानों को गन्ना का भुगतान ब्याज सहित अति शीघ्र कराया जाए अन्यथा कि स्थिति में भारतीय किसान संघ रामपुर द्वारा दिनांक 09


 जुलाई दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे, जिला गन्ना अधिकारी रामपुर के प्रतीकात्मक पुतले की अर्थी बनाकर नगर मिलक के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करने के बाद गन्ना समिति प्रांगण मिलक में लाकर दहन किया जाएगा। सभी ज़िम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी रामपुर की होगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close