सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
रामपुर। मुरादाबाद जनपद के हाईवे स्थित मुंडा पांडे के पास हुए एक सड़क हादसे में पिता पुत्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा जनपद रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर निवासी अशरफ अली जिनके बेटे गुजरात में कपड़ों का कारोबार करते हैं
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफ अली अपनी पत्नी जैतून बेगम के साथ कुछ दिनों पहले सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। हज मुकम्मल होने के बाद वह बीते गुरुवार की सुबह तड़के भारत लौटे थे।
उनके तीन बेटे नक्शे, आरिफ व इंतेखाब अपने गांव निवासी कार चालक एहसान को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट उन्हें लेने के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार एक कार में पिता हाजी अपने तीनों पुत्रों के साथ घर वापस लौट रहे थे
और दूसरी कार पीछे चल रही थी। मुरादाबाद से निकलकर रामपुर की ओर आते समय मुंढापांडे के पास उनकी कार किसी दूसरी कार से टकरा गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार चकनाचूर हो गई। दुर्घटना में पिता सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम होने के बाद रात करीब 8:00 बजे शव घर पहुंचे।
कार चालक एहसान को परिजनों ने रात में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। जबकि आज शुक्रवार सुबह 9 बजे चार मृतकों के जनाजे एक साथ घर से निकले।