बिसौली विकासखंड में तैनात लेखाकार बड़े बाबू अतुल सक्सेना के सेवानिवृत्ति पर किया गया विदाई समारोह
Monday 7 Jul 2025

Notification

×
Monday, 7 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

बिसौली विकासखंड में तैनात लेखाकार बड़े बाबू अतुल सक्सेना के सेवानिवृत्ति पर किया गया विदाई समारोह

Tuesday, July 2, 2024 | July 02, 2024 Last Updated 2024-07-02T14:51:52Z
    Share
बिसौली विकासखंड में तैनात लेखाकार बड़े बाबू अतुल सक्सेना के सेवानिवृत्ति पर किया गया विदाई समारोह

बिसौली/ बदायूँ-बिसौली विकासखंड में तैनात लेखाकार बड़े बाबू अतुल सक्सेना की सेवानिवृत्ति पर ब्लॉक परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


 विदाई समारोह में ब्लॉक कर्मियों ने भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित करके ब्लॉक से विदाई दी। बड़े बाबू ने लगभग 39 वर्षों तक ब्लॉक में अपनी सेवा दी।ब्लाक सभागार में लेखाकार अतुल सक्सेना के सेवानिवृत्त पर खण्ड विकास


अधिकारी नितिन कुमार यादव निवृतमान ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक ने फूल मालाओं से लादकर गणेश प्रतिमा व रिंग देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी नितिन यादव ने कहा कि बड़े बाबू की सेवानिवृत्ति पर ब्लॉक परिसर सुना हो गया है।


 उन्होंने ब्लॉक का कार्य बड़े ही इमानदारी के साथ निभाया है। उनकी कमी हमेशा रहेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक ने कहा कि बड़े बाबू अतुल सक्सेना जी ने ब्लॉक को अपना परिवार समझा।


मेरे साथ हर कदम पर कदम मिलाकर विकास कार्य की योजना तैयार करते थे। उनकी भूमिका हम कभी नहीं भूल पाएंगे। उनकी कार्यशैली से सभी ब्लॉक के सभी कर्मियों को सीख लेनी चाहिए
 बड़े बाबू सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं लेकिन सभी के दिलों में राज करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कर्मियों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्णेय,अजित सक्सेना,


गुलशन सक्सेना,जेई सुनील वर्मा,कामेंद्र सिंह,एसके सिंह,विकासपुरी,जगदीश सिंह, इब्ने अली,इकरार अहमद,गजेंद्र सिंह,राकेश यादव,पंकज राणा,शिवराम सिंह,मुकेश शर्मा,हरिओम मिश्रा


,विनीत पाठक,विनोद सिंह,केके उपाध्याय प्रदीप सिंह,सुमित पाठक, राजकुमार शर्मा,प्रमोद भारती, दीपू साहू,पूजा पाल, प्रिया पाल,अचल यादव जेईएमई आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हरीश उपाध्याय ने किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close