उप निबंधक कार्यालय में संविदा कर्मियों की अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं ने किया आज कार्य का बहिष्कार
रामपुर। आपको बताते चलें कि आज दिनांक 5 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को सदर तहसील स्थित उप निबंधक कार्यालय में तैनात संविदा कर्मियों की अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं के साथ दस्तावेज लेखकों व टाइपिस्टों ने मिलकर एक साथ कार्य का बहिष्कार किया।
पूरे दिन सभी के चैंबरों के ताले लटके रहे। तहसील में धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील सदर कार्यालय में सामने उप निबंधक सदर श्री कौशल कुमार दीक्षित के द्वारा व कार्यालय में तैनात संविदा कर्मियों के द्वारा
अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखक के साथ अभद्र व्यवहार करना एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करना व बैनामा प्रस्तुत करते समय या अधिकारी द्वारा बयान लेते समय रिश्वत की मांग करने के विरोध में आज सभी ने
एक साथ होकर दरी बिछाकर संयुक्त बैनर तले कलम बंद हड़ताल की गई। तथा सभी अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखक एवं सभी स्टांप वेंण्डरो तथा सभी टाइपिस्टों, फोटो कॉपी दुकानदार संचालकों ने
अपने-अपने चैंबरों पर तालाबंदी कर के रखी और एक साथ में मिलकर उप निबंधक सदर श्री कौशल कुमार दीक्षित के विरुद्ध एकजुट होकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के साथ इन सभी का कहना है
कि हमारा धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उप निबंधक सदर श्री कौशल कुमार दीक्षित का स्थानांतरण किसी अन्य तहसील या जिले के बाहर व समस्त संविदा कर्मियों की संविदा भंग कर हटा नहीं दिए जाते।
इस मौके पर अधिवक्ता विख्यात सक्सेना, शिवालय सक्सेना, भारत कुमार पूठिया, राजकुमार, शिवम शंखधार, मोहम्मद ताहिर, शहजाद, मुख्तार अहमद, अमित नौटियाल, भूरा अली, रुखसार, कृष्ण कुमार गुप्ता, मुख्तार अहमद, अनूप सिंह, बलवंत सिंह, दानिश, अतुल कुमार सक्सेना,
अंकुश सक्सैना, अभिलाष सक्सेना, आफताब अहमद, इश्तियाक अली, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद यासीन खान, आलमगीर खान, फैजान खान, मोहम्मद रेहान, शावेज अंसारी, विजेंद्र कुमार कटारिया,
दस्तावेज लेखक गण:* अंबर रजा, शमीम रजा, राजकुमार सक्सेना, मुअज्जम, प्रांजल अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, शादाब मियां, नोनी राम, महेंद्र सिंह, अमरपाल, दयाराम
स्टांप वेंडर:-
अनुज गुप्ता, अक्षय यादव, बृजमोहन यादव, रजत अरोड़ा, सैफ अली, संजू अग्रवाल,