1 सितंबर से होगा रोडवेज बसों का डायवर्जन लागू

Notification

×

All labels

All Category

All labels

1 सितंबर से होगा रोडवेज बसों का डायवर्जन लागू

Saturday, August 31, 2024 | August 31, 2024 Last Updated 2024-08-31T14:35:19Z
    Share
1 सितंबर से होगा रोडवेज बसों का डायवर्जन लागू


सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि बाहरी क्षेत्र/डिपो की दिल्ली-सहसवान-बदायूँ मार्ग की समस्त सेवायें मेडीकल कॉलेज (बिल्सी मोड) से वापस अपने डिपो/गन्तव्य को प्रस्थान करेंगी, कोई भी वाहन बदायूँ में अन्दर प्रवेश नहीं करेगी। इस मार्ग की बदायूँ डिपो की वाहनें बाईपास से पटेल चौक नवादा मार्ग से बदायूँ में प्रवेश करेंगी। 

उन्होंने बताया कि उ० प्र० परिवहन निगम की कोई भी वाहन लालपुल से कचहरी मार्ग पर संचालित नही होगी। यह व्यवस्था दिनांक 01 सितम्बर 2024 से प्रतिदिन समय 08ः00 बजे से 21ः00 बजे तक लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि बरेली से आगरा/अलीगढ़/मथुरा मार्ग की समस्त सेवायें नवादा-दातागंज चुंगी होते हुए बस स्टेशन पर आयेंगी एवं इसी मार्ग से बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगी।

उन्होंने बताया कि 01 सितम्बर से उनके कार्यालय के अधिकारी व कार्मिक की तैनाती भी बेहतर संचालन के दृष्टिगत की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close