यूपी मे कई जिलों मे झमाझम बारिश।
संवाददाता आकाश बाबू
लखनऊ। प्रदेश में मानसून पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बरसात हो रही है। रविवार को लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बरसात हुई। सोमवार को भी बरसात होने की संभावना है।
17 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।रविवार को लखनऊ में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक बरसात बहराइच में 30.4 मिलीमीटर हुई। इसके बाद शाहजहांपुर में 27.4 मिलीमीटर बारिश रही। मुजफ्फरनगर में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
आज इन जिलों में बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को सुबह नौ बजे तक देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, पीलीभीत, बदायूं आदि आसपास के जिलों में भारी बरसात हो सकती है।
कल यहां भारी बारिश की संभावनाएं