वजीरगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आपको अवगत करा दें कि वजीरगंज पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का सफल अनावरण करते हुए कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी का ट्रैक्टर जिसकी कीमत ₹6 लाख एक नाजायज तमंचा बरामद किया
प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज अरविंद कुमार को मैं टीम को बड़ी सफलता मिली मुखबिर की सूचना पर बिसौली पुलिस ने बग्रेन वाला रोड लाल रंग का ट्रैक्टर बरामद किया चारों अभियुक्त से पूछने पर पता चला की ट्रैक्टर को बरेली बेचने जा रहे हैं
बड़ी को बुलाकर ट्रैक्टर की पहचान कराई उसने ट्रैक्टर अपना बताया और चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र ओमपाल निवासी बगल थाना वजीरगंज जिला बदायूं रमेश पुत्र नेम सिंह बीरमपुर
बिल्सी रोड वजीरगंज से चोरी गया महिंद्रा ट्रैक्टर चार अभियुक्तों सहित वजीरगंज पुलिस ने किया बरामद
थाना वजीरगंज क्षेत्र से दिनॉक- 05-08-2024 को महिन्द्रा कम्पनी का चोरी हुआ
प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज अरविन्द कुमार मय टीम के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि एक चोरी हुआ ट्रेक्टर महिन्द्रा कम्पनी का अभियुक्तगण 01.पंकज कुमार पुत्र ओमपाल निवासी वघोल 2. रमेश चन्द पुत्र नेम सिह निवासी बीरमपुर 03. विक्की कश्यप पुत्र महेश कश्यप बरेली,04 प्रदीप पुत्र रामफूल
निवासी बीरमपुर के कब्जे से बरामद किया गया है, उपरोक्त ट्रेक्टर दिनांक 05.08.2024 को थाना वजीरगंज क्षेत्र से बिल्सी रोड निवासी मनोज पाठक का महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया गया था जिसके संबंध मे थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 280/2024 धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किय़ा गया था।
तलाशी के दौरान अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामफूल के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा नाजायज कारतूस बरामद किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0-321/24 धारा 3/25(1-B)a ए एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*बरामदगी करनेवाली पुलिस टीम —*
उ0 िन0 योगराज िसहं थाना वजीरगंज जनपद बदायँू
उ0िन0 सुपेन्दृ मलिक थाना वजीरगजं जनपद बदायँू
उ0िन0 सभुाष कुमार, थाना वजीरगजं जनपद बदायँू
उ0िन0 य0ूटी0 आकाश तोमर, थाना वजीरगजं जनपद बदायू
ह0ेका0 244 रफìक अहमद, थाना वजीरगजं जनपद बदायँू
ह0ेका0 710 सत्यवीर सिह थाना वजीरगजं जनपद बदायँू
का0 1767 सनी देव थाना वजीरगंज जनपद बदायँू