थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर खड़ी ईको कार चोरी, पुलिस को दी तहरीर, चोर पकड़ से बाहर
बिसौली -बीते बुधवार को सुबह के समय स्थानीय कस्बा निवासी सचिन पुत्र प्रेमबाबू की ईको कार UP 24 SS 4667 कस्बा निवासी पुनीत शाक्य के घर के पास खड़ी थी ।बताया
जा रहा है कि सुबह के वक्त आए सफेद रंग की शिफ्ट कार सवार लोग ईको कार चुराकर ले गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहे है कि पिछले दिनों पहले गाड़ी मालिक सचिन की अपने कार चालक से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी
तो इस दौरान कार स्वामी सचिन ने अपने चालक राहुल से कार की चाबी लेकर कार अपने करीबी दोस्त पुनीत शाक्य के घर के पास खड़ी कर दी। इस मामले का एक शिकायती प्रार्थना पत्र गाड़ी मालिक सचिन पुत्र प्रेमबाबू ने निवासी कटरा मोहल्ले के राहुल पुत्र देवेंद्र के विरुद्ध पुलिस को दिया है ।
पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक कार चोरी की घटना स्थानीय कोतवाली से महज दो किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा की बताई जा रही है। यहां गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में दो किलोमीटर की दूरी पर कार चोरी होने की खबर से आम जन के दिलो -
दिमाग में तरह तरह के सवाल गूंज रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है। इधर पुलिस अधिकारियों ने मामला का खुलासा