वजीरगंज मे क्षत्रिय महासभा की चिंतन बैठक हुयी
क्षत्रिय समाज का एकजूट रहना जरूरी है - विधायक राजीव कुमार सिंह
क्षत्रिय समाज का आर्थिक तथा शैक्षिक होना जरूर है एड हरि प्रताप सिंह राठौर
युवा क्षत्रिय महासभा विसौली का अर्जुन सिंह को युवा तहसील अध्यक्ष तथा विजय सिंह को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया
बदायू - क्षत्रिय महासभा विसौली कार्यकारणी की चिंतन बैठक शेर बेंकट हाल वजीरगंज मे श्री अजयपाल सिंह ( विटटन पहलवान बनिया ) की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी ।
चिंतन बैठक मे मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा का मुख्य उदेश्य राजपूत क्षत्रियो लोगो को एकजुट कर समाज को मजबूती प्रदान करना है , क्षत्रिय समाज की युवा पीढी मे बदलाब की तस्वीर दिख रही है । हमे दृढ इच्छा शक्ति से समाज के लिए काम करना होगा , क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियो मे जोश व जज्बा कम न होने देने का आहवान किया ।
वरिष्ट अतिथि पूर्व डी सी बी चेयरमैन ठा उमेश सिह राठोड़ ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी समाज मे विछुडे लोगो को संगठन से जोडकर आत्मसम्मान के लिए एकजूट करे , जिससे समाज का सम्मान बढेगा , मै हमेशा अपने समाज के उत्थान के लिए तत्पर है।
मुख्य वक्ता महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एड हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने चिंतन बैठक मे क्षत्रिय समाज की गिरती आर्थिक तथा शैक्षिक समस्या पर जोर दिया कहा कि हमारा समाज आर्थिक तथा शैक्षिक स्तर पर गिरता जा रहा है , जो समाज के लिए वडी चिंता है तथा क्षत्रियो के प्रति राजनीतिक दलो द्वारा अपेक्षा पर रोस जताया गया , एवम क्षत्रियो के इतिहास को विकृत किए जाने वालो पर कार्यवाही कराने की रणनीति बनायी ।
कार्यक्रम को जिलापंचायत सदस्य झंडू भईया, सुनीरा गौर संरक्षक श्यामपाल सिंह, धनपाल बावाजी, सतेन्द्र पाल सिंह, विजय रतन सिंह, रतनवीर सिंह, पूर्व ए डी एम रामबीर सिंह ने भी चिंतन बैठक को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह ने सभी अतिथियो का तथा क्षत्रिय बन्धुओ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम संयोजक विपिन सिंह राठौर , अर्जुन सिह गौर तथा कैलाश गौर ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान किया ।
कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय महासभा जिला उपाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने किया , वही बैठक मे अर्जुन सिंह को तहसील अध्यक्ष विसौली धीरेश सिंह को तहसील उपाध्यक्ष युवा मोर्चा क्षत्रिय महासभा तथा विजय सिंह को ब्लाक अध्यक्ष वजीरगंज , ब्लाक उपाध्यक्ष धीरपाल सिह विवेक सिंह वंटी को मनोनीत किया गया , चिंतन बैठक के वाद शहीद मोहित राठौड को मौन धारण कर श्रदांजिली दी गयी ।
क्षत्रिय महासभा की चिंतन बैठक के दौरान रितेश चौहान, प्रधान दीपक सिंह राजेश्वर सिंह, प्रदीप ठाकुर, दीपक चौहान, एड दिनेश सिंह, देवेन्द्र सभापति, अभिषेक सिंह, अंशू सिंह, प्रवीन सिंह, प्रशांत सिंह, सतेन्द्र चौहान, सोनू सिंह, पवन चौहान , निशांत, शिवम , रवेन्द्र सिंह, अम्बूज सिंह, आरीश गौर , विपिन सिंह , मटरू सिंह , अर्जुन चौहान, अनेक पाल सिंह , सुमित सिंह, तेजपाल सिंह, नवीन कुमार , नरेश पाल सिंह फौजी , गौरव राठौर, सत्यम सिंह, सचिन कुमार, गजेन्द्र सिंह, गोपी सिंह , डा वीरपाल सिह, सनोज राठौर, मुन्ना सिंह , राजेश कुमार, अवधेशपाल सिह, आदर्श सिंह, रमेश पाल सिंह, रामवीर आदि क्षत्रिय बन्धु मैजूद रहे ।