विद्युत बिल को लेकर सहसवान हुआ बदनाम अफसरों के लगे हैं दलाल।
सहसवान नगर सहसवान के उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी लेनदेन करके लाखों रुपए का बिल 10000 में ही निपटा देते हैं
जी हां सहसवान विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गोलमाल करके लाखों रुपए के बिल को कर देते हैं हजारों में कारण है मोटी रकम लेकर विद्युत अधिकारी हर कारनामे को अंजामदेने को तैयार रहते हैं
आपको बता दें नगर में कई उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके बिल हजारों एवं लाखों में आए हैं लेकिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दलालों के माध्यम से उस बिल को काफी काम करके भुगतान करने के लिए
आर्थिक समझौता कर करने के लिए कह दिया जो प्रमाण सहित प्रस्तुत किए जा सकते हैं सवाल उठता है कि किसी का बिल 1 लाख का आया हो