जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

Wednesday, May 7, 2025 | May 07, 2025 Last Updated 2025-05-08T01:53:05Z
    Share
जनपद में सफलतापूर्वक हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन 

नेशन फर्स्ट की भावना से कार्य करें जनमानस 

 संपादक राहुल शर्मा बदायूं
बदायूं 07 मई। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अवनीश राय के मार्गदर्शन में बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 8:10 तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन जनपद में किया गया। यह आयोजन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र दोनों में किया गया। डीएम ने जनपद वासियो से कहा कि वह नेशन फर्स्ट की भावना को ध्यान में रखकर कार्य करें।
पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान परिसर में स्थित बहु मंजिला इमारत में प्रतीकात्मक रूप से आग लगाकर दमकल कर्मियों द्वारा तुरंत बुझाई गई तथा घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में बेहतर उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया। इस दौरान दमकल कर्मियों ने आग के विभिन्न स्वरूपों को कैसे बुझाया जाए इसका भी प्रदर्शन किया। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि पहलगाम में हुये हमले को दृष्टिगत रखते हेतु सुरक्षात्मक उपाय अपनाने हेतु मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें रात्रि 08.00 बजे से 08.10 बजे तक निजी भवन, शासकीय भवनों, पेट्रोल पम्प, सड़क पर चल रहे वाहनों, फैक्ट्ररी में प्रकाश बिन्दुओ को बंद रखने की अपील की गयी। ब्लैक आउट के दौरान सभी प्रकार की बाहरी लाइटें बंद रखने की अपील की गई। इस दौरान फैक्ट्ररी, मशीनरी इत्यादि संचालित रही।

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान कोई भी पैनिक स्थिति उत्पन्न ना हो, इस हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग,पंचायती राज विभाग व सभी उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यकता निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बदायूं एक अमन पसंद जनपद है और यहां के वासी हमेशा भाईचारे के साथ रहते आए हैं। 

उन्होंने बताया कि
कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 221 में संचालित एकीकृत कमांड कन्ट्रोल रूम 24X7 कियाशील रहेगा। जिसमें मोबाइल नम्बर 7505389289, 7505395940 तथा दूरभाष संख्या 05832-266049, 05832-266050 संचालित रहेगें। आपात स्थिति की सूचना हेतु कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, स्काउट गाइड व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close